आयकर विभाग का कोटा क्लासेस शिक्षण संस्थान पर छापा

0
863

हरिद्वार। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली चर्चित संस्था कोटा क्लासेस पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। अपर आयकर आयुक्त मोहन जोशी के नेतृत्व में देहरादून से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की।

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आयकर विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ रानीपुर मोड़ स्थित चर्चित कोचिंग संस्था कोटा क्लासेस पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान कोचिग क्लास में पढ़ रहे सभी छात्रों को टीम ने एक कमरे में बैठाकर संस्थान के महाप्रबंधक रवि वर्मा को मौके पर तलब किया। उनसे टीम के सदस्यों ने गहन पूछताछ की और संस्थान से कम्प्यूटर, हार्ड डिश, लैपटॉप तथा अन्य दास्तावेज जब्त किए। देर शाम तक छापे की कार्रवाई जारी रही।
गौरतलब है कि कोटा क्लासेस पर इस बात को लेकर शिकायत रही है कि वे भारी फीस लेकर कक्षा नौ से ही छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित सफलता का दावा करते हैं। विगत चार वर्षों से इनकी फीस में लगातार इजाफा हो रहा है।