चार धाम यात्रा: केदार दर्शन वालों की संख्या बढ़ी

0
856

(देहरादून) केदारनाथ धाम में बीते एक माह में जिस तेजी से श्रद्धालु पहुंचे हैं, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार केदारनाथ नाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी।
बीते एक माह में केदारनाथ धाम में एक जून तक 5,10,102 श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल पूरे सीजन में 4,71,000 श्रद्धालुओं में केदारनाथ बाबा के दर्शन किये थे। 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए थे, जिसके चलते पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ 25 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बाबा के दर्शन किये थे। उसके बाद यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता गया, जिसके चलते अब तक लाखों यात्री केदारनाथ में बाबा के दर्शन को पहुंच चुके हैं। जबकि हर बार केदरनाथ से ज्यादा श्रद्धालु बद्रीनाथ में पहुंचते थे।
हेलिकॉप्टर सेवा ने बढ़ाई यात्रियों की संख्या
पर्यटन विभाग की मानें तो 2013 में आई आपदा के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों को देखने के लिए और हेलिकॉप्टर सेवा ने यात्रिओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही जिस तेजी और मुस्तैदी से केदारनाथ में विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया, उससे भी लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है। इसके अलावा धाम की पौराणिक मान्यता के चलते भी लोग खींचे चले आ रहे हैं। 2013 के बाद दो साल तक यात्रा पूरी तरह से ठप रही है, जिसके बाद 2016-17 में यात्रिओं की संख्या में वृद्धि हुई। लेकिन इस साल के आंकड़ों से लगता है कि यात्रा पटरी पर लौट चुकी है।
केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या एक नजर में
2014- 40,531
2015- 1,54,435
2016- 3,09,748
2017- 4,71,283
2018- 5,10,102 (एक जून तक)