350 अमेरिकी सैनिक भारतीय सेना के साथ रानीखेत में करेंगे युद्धाभ्यास

0
1108

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका की सेनाएं आपस में सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 16-29 सितंबर के दौरान उत्तराखंड के चौबटिया में वार्षिक ‘युद्धाभ्यास’ करेंगी। अधिकारियों के अनुसार यह अभ्यास आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

इस साल के अभ्यास की वजह से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी करने के लिहाज से बहुत जरुरी होगी। इस अभ्यास में अपमेरिका की तरफ से 350 सैनिक हिस्सा लेंगे अमेरिका और भारत के बीच रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग में पिछले दो-चार सालों में नयी रफ्तार नजर आई है।

प्रेस सूचना ब्यूरो भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के पीआरओ कर्नल अमन आनन्द ने बताया कि इंडो-यूएस संयुक्त सैन्य अभ्यास 2018 का भारत-यूएस रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में यह 14वां संस्करण होगा।

उन्होंने बताया कि संयुक्त युद्ध अभ्यास 2018 एक ऐसे परिदृश्य का अनुकरण करेगा जहां दोनों राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत पहाड़ी इलाके में विद्रोह और आतंकवाद के माहौल के खिलाफ संघर्ष करेंगे। दो सप्ताह के अभ्यास में अमेरिकी सेना के लगभग 350 कर्मियों और भारतीय सेना की इसी तरह की ताकत की भागीदारी होगी।

अभ्यास पाठ्यक्रम की प्रगतिशील योजना बनाई गई है जहां प्रतिभागियों को शुरुआत में एक दूसरे की संगठनात्मक संरचना, हथियार, उपकरण, आत्मविश्वास प्रशिक्षण और सामरिक अभ्यास से परिचित होने के लिए बनाया जाता है। इसके बाद, प्रशिक्षण संयुक्त सामरिक अभ्यासों के लिए आगे बढ़ता है जिसमें दोनों सेनाओं के युद्ध के अभ्यास सुसंगत रूप से मुक्त होते हैं।

प्रशिक्षण अंतिम सत्यापन अभ्यास के साथ समाप्त हो जाएगा जिसमें दोनों देशों के सैनिक संयुक्त रूप से एक कल्पित लेकिन यथार्थवादी सेटिंग में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान चलाएंगे। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने इस संयुक्त अभ्यास के दायरे और सामग्री को क्रमिक रूप से बढ़ाने का फैसला किया है। व्यायाम युद्ध अभ्यास 2018 एक डिवीजन मुख्यालय आधारित कमांड पोस्ट व्यायाम, एक इन्फैंट्री बटालियन को फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास और दोनों देशों के विशेषज्ञों द्वारा पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करेगा।

दोनों सेनाओं के पास सक्रिय काउंटर विद्रोह और काउंटर आतंकवाद के संचालन में एक बड़ा अनुभव है और इस तरह के विविध पर्यावरण में एक-दूसरे की रणनीति और अभ्यास साझा करना बेहद मूल्यवान है। यह अभ्यास दो लोकतांत्रिक देशों की सेनाओं के साथ एक साथ प्रशिक्षित करने और एक-दूसरे के समृद्ध परिचालन अनुभवों से मिलकर एक महान कदम है। नवीनतम अभ्यास दोनों देशों की ताकतों के बीच अंत:क्रियाशीलता बनाने में मदद करेगा।