जीत की हैट्रिक से चूकी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से हराया

0
578

नई दिल्ली, चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में भारतीय पुरूष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में शार्प, टॉम क्रेग और ट्रेंट मिटन गोल किए, जबकि भारत की तरफ से वरुण कुमार और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया।

मैच के छठें मिनट में एडी ओकेन्डन के पास पर शार्प ने शानदार मैदानी गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद भारत को लगातार दो पेनल्टीकार्नर मिले, लेकिन भारतीय टीम इसे गोल में तब्दील करने में सफल नहीं हो सकी। मैच के 11वें मिनट में एसवी सुनील के बेहतरीन पास पर वरूण कुमार ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी। इस गोल की तीन मिनट बाद 14वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टीकार्नर मिला, जिसे गोल में बदलकर टॉम क्रेग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 2-1 की बढ़त बरकरार रखी।

दूसरे हॉफ के तीसरे और मैच के 33वें मिनट में टॉम क्रेग के एक शानदार पास को ट्रेंट मिटन ने गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से आगे कर दिया। मैच के 58वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारत के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर 3-2 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 और पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी थी।