हरिद्वार में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा का शुभारंभ

0
690

हरिद्वार। मुख्य डाकघर में पहली सितम्बर से शुरू होने जा रहा है, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, यानि आईपीपीबी। भारत सरकार संचार मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत लांच होने वाले इस बैंक की हरिद्वार शाखा का शुभारंभ हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एक सितम्बर को दोपहर दो बजे करेंगे।
उप डाकपाल हरिद्वार मुकेश कुमार पुंडीर के अनुसार डाक घर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुलने वाला खाता बिना किसी कागजी कार्रवाई के जीरो बैलेंस से खोला जा सकेगा। ग्राहक के आधार कार्ड से लिंकड इस खाते के लिए एटीएम की तरह कार्ड जारी किए जायेंगे जिनसे अधिकतम एक लाख रुपए तक की खरीदारी अथवा भुगतान किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक को आधार कार्ड के जरिए उसके मुख्य बैंक खाते से लिंक किया जायेगा जिससे एक लाख रुपए तक ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नई दिल्ली में एक सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लांच कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जब आइपीपीबी का शुभारंभ करेंगे तो उसी समय पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रवार बैंक का शुभारंभ किया जायेगा। आइपीपीबी के लांच के साथ डाकघरों की 650 शाखाएं और 3,250 सेवा केंद्रों पर इसकी सेवा उपलब्ध होगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपको तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देगा। रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट, ये तीनों अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं। अकाउंट खुलने के बाद पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं। इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 04 फीसदी मिलेगी।