एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स : भारत ने फिजी को 11-0 से हराया

0
563

हिरोशिमा। भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को फिजी को 11-0 से करारी शिकस्त देते हुए एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

 इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की और मैच के चौथे मिनट में ही लालरेमसिआमी ने मैदानी गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। कप्तान रानी ने मैच के 10वें मिनट में पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी।अगले ही मिनट में मोनिका ने गोल कर भारतीट टीम की बढ़त 3-0 कर दी। इस गोल से फिजी की टीम उबर भी नहीं पाई थी कि वंदना कटारिया ने एक और गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया।इस गोल के तीन मिनट बाद ही गुरजीत कौर ने पेनल्टीकार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 5-0 कर दिया। पहले क्वार्टर की समाप्ती पर भारतीय टीम 5-0 से आगे रही। दूसरे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच मिनट के अंदर (19वें,21वें और 22वें मिनट) लगातार तीन गोल कर भारत को 8-0 से आगे कर दिया।

मध्यांतर तक भारतीय टीम 8-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद एक बार फिर भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और मध्यांतर के बाद तीसरे और मैच के 33वें मिनट में मोनिका ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत के लिए नौवां गोल किया। इसके बाद लिलिमा मिंज (51वें) और नवनीत कौर (57वें) ने आखिरी क्वार्टर में दो और गोल कर भारत को 11-0 से जीत दिला दी। भारतीय टीम 22 जून को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।