हॉलीवुड फिल्म ‘मोगली’ के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड कलाकार देंगे आवाज

0
1149

नई दिल्ली,  बॉलीवुड कलाकार जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित हॉलीवुड फिल्म ‘मोगली’ के हिंदी संस्करण में अपनी अवाज देंगे। मोगली के मुख्य किरदारो में शेर खान की आवाज देंगे जैकी श्रॉफ, बघीरा के किरदार में अभिषेक बच्चन, करीना कपूर खान ‘का’ की आवाज में आकर्षिक करती हुई दिखेंगी।

अनिल कपूर ‘बालू’ और माधुरी दीक्षित ‘निशा’ की आवाज देंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर सात दिसम्बर को रिलीज होगी।
इसके पोस्टर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस फिल्म में हर किरदार के आवाज देने वाले बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हुए ट्रेलर को यू-ट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म के डायरेक्टर एंडी सरकीस हैं। भारत के जंगलों पर मोगली की कहानी मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखी गई है।