खत्‍म हुआ लंबा इंतजार, आखिरकार आ गए विंग कमांडर अभिनंदन

0
831

(वाघा बॉर्डर)  पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार रात भारत को सौंपा। अभिनंदन ने 9.21 मिनट पर पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में कदम रखा। पहले उनके दोपहर 2 बजे आने की रिपोर्ट्स आ रही थीं, लेकिन यह इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपे जाने का वक्त 2 बार बदला और कागजी कार्यवाही के नाम पर देरी की। पाक विमानों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान अभिनंदन का जेट पाक सीमा में क्रैश हो गया था। भारत ने बिना शर्त और सुरक्षित अभिनंदन की वापसी की मांग की थी।

शुक्रवार सुबह वाघा बॉर्डर पर वो तस्वीरें सामने आईं हैं जिसके लिए सारा देश पलकें बिछाएं हुए था।पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर भारत के हवाले कर दिया।विंग कमांडर को लेने के लिए उनके परिवार,वायु सेना के अधकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में देशवासी पहुंचे हुए थे।

सुबह से ही विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत और इंतजार में लोग पलकें बिछाए वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट पर जमा हो गए थे। बाघा बॉर्डर पर हाथों में तिरंगा लिए लोगों का जोश देखते ही बन रहा था। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन आज वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौट आए। सूत्रों के अनुसार, वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा। इसके अलावा अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हे रिसीव करने वाघा बार्डर पहुंचा हुआ था।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान) आज स्वदेश लौटे।अभिनंदन को लेने के लिए के चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए।

बीते 27 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान दोनों तरफ जवाबी कार्रवाई को लेकर खबरें जोरों पर रहीं। पाकिस्‍तान ने एलओसी इलाके में अपने लड़ाकू विमान से घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय वायु सेना ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्‍तानी विमान का मलबा पाक अधिकृत कश्‍मीर में मिला। इस दौरान भारतीय वायुसेना को एक मिग विमान का नुकसान हो गया। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हमारा एक पायलट लापता है। बाद में उसके पाकिस्‍तान में बंधक बनाए जाने की सूचना मिली। भरत ने पाकिस्‍तान के अधिकारियों को तलब किया और पाकिस्‍तान में कैद पायलट को सुरक्षित वापस करने को कहा।

इस बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ फिर से बातचीत का राग अलापा। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि जंग हुई तो यह किसी के काबू में नहीं रहेगी। इमरान खान ने कहा कि हम भारत को बातचीत के लिए आ‍मंत्रित करते हैं।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज पाकिस्तान से स्वदेश लौटने वाले हैं। वह अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत आएंगे। उनके स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर हजारों लोग पहुंचे हैं। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जानकारी दी कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी-वाघा में शुक्रवार को होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया गया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर दोपहर बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मद्देनजर प्रशासनिक जरूरतों के कारण समारोह को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अटारी में स्थित समारोह क्षेत्र में जनता को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सैन्य आवश्यकताओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के साथ ही पाक रेंजर के जवान भाग लेते हैं।

आपको बतादें कि दो बजे के बाद अभिनंदन वाघा बार्डर पहुंचें। वाघा बार्डर पर लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने लायक था। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत और इंतजार में लोग पलकें बिछाए हुए थे।

सुबह 6 बजे से ही वाघा बार्डर पर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। खतरे को देखते हुए बाघा बॉर्डर इलाके में बीएसएफ की टीम ने काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। ढोल नगाड़ों के साथ लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे थे।