राजदूत चालान भरने पहुंचे यातायात कार्यालय, पेश की मिसाल

0
739

देहरादून, बुधवार को भगवंत बिश्नोई, भारतीय राजदूत बैंकॉक, अपने निजी कार्य से अपने वाहन से कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गये थे, जिसमें उनके द्वारा अपने वाहन को देहरादून शहर की ‘नो पार्किंग जोन’ की जानकारी ना होने के कारण ‘नो पार्किंग क्षेत्र’ में खड़ा किया गया था।

वाहन को ‘नो पार्किंग’ क्षेत्र में खड़ा पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र की यातायात पुलिस ने वाहन का चालान काटकर वाहन पर चस्पा किया गया। यातायात पुलिस का चालान देखकर भगवंत बिश्नोई, भारतीय राजदूत बैंकॉक ने उनके वाहन पर किए गए चस्पा चालान के भुगतान के लिये  यातायात कार्यालय में लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, से मुलाकात करी।

चालान के निस्तारण के लिये विधिवत कार्यवाही की गई तथा उनके द्वारा यातायात पुलिस कोअपने कर्तव्य का पालन किए जाने की प्रशंसा भी करी। भगवंत विश्नोई 1983 बैच के आई.एफ.एस अधिकारी है, जो पूर्व में कई महत्वपूर्ण देशों में भारतीय राजदूत रह चुके हैं।

सम्मानित पद पर आसीन रहते हुए स्वयं यातायात कार्यालय पहुंचकर चालान का भुगतान किया जाना उनके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है।