‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ सीजन-3 के बच्चे मल्टी-टेलेंटेड हैं: उमंग कुमार

0
886

नई दिल्ली, जीटीवी के रियल्टी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के मेंटर उमंग कुमार ने कहा कि तीसरे सीजन में जो बच्चे आए हैं वो बाकी सीजन से बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। पांच साल के बच्चे लंबे-लंबे डॉयलॉग याद कर लेते हैं जो कि हमें हैरान कर देता है। यह बात उमंग कुमार ने द ललित होटल में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कही।

उमंग ने कहा कि वो सिर्फ ड्रामेबाजी में ही नहीं बल्कि और भी एक्टीवीटीज में अच्छे हैं। सारे बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं कि वो आगे चलकर अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। साथ ही उमंग ने यह भी कहा कि हमसे पूछा जाता है कि बच्चों का बचपन खो रहा है जबकि ऐसा नहीं है। हम उनके पैरेंट्स से पूछतें हैं कि वो पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं। उनको पूरा समय दिया जाता है।

साथ ही उमंग ने यह भी कहा कि प्रतिभागियों के मां बाप को बार-बार समझाते हैं कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव न डालें। उनकी तुलना न करें, जिससे बच्चा प्रेशर में आए। हर बच्चे की अपनी यूएसपी है।

उन्होंने आगे कहा कि शो को प्रमोट करने के लिए दिल्ली आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस शहर को ‘दिलवालों की दिल्ली‘ कहा जाता है।

शो के होस्ट शांतनु माहेश्वरी ने कहा, इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ ऐसा मंच है, जो बच्चों का भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह उनमें कैमरे के साथ-साथ दुनिया का सामना करने का भी आत्मविश्वास जगाता है।

उल्लेखनीय है कि यह एक कम्प्लीट फैमिली शो है, जिसमें बच्चे अलग-अलग जॉनर के एक्ट पेश कर रहे हैं। इसमें कॉमेडी, पौराणिक कथा, हॉरर, स्पूफ, ताजा खबरों पर एक्ट, व्यंग्य और ऐसी ही कई विधाएं शामिल हैं। इस सीजन में एक अनूठा सेगमेंट भी रखा गया है जो की ‘अनसंग हीरोज’ को डेडीकेट किया गया है। हर एपिसोड में नन्हें प्रतिभागी अपनी ड्रामेबाजी के जरिये से इन शख्सियतों को खास ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

यह शो हर शनिवार रविवार को रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है। इस बार शो को विवेक ओबेरॉय हुमा कुरैशी, उमंग कुमार जज कर रहे हैं। इस सीजन से उमंग कुमार औऱ हुमा कुरैशी ने टीवी डेब्यू किया है।