नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने लद्दाख में खास विंटर ग्रेड डीजल की सप्लाई शुरू कर दी है। इसी के साथ सर्दी में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फ्यूल सप्लाई में आने वाली तकनीकी समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। आईओसी की पानीपत रिफाइनरी ने पिछले हफ्ते इस स्पेशल ग्रेड डीजल के पहले कंसाइनमेंट को लद्दाख के लिए रवाना किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ईंधन को लद्दाख में लॉन्च किया। यह डीजल माइनस 33 डिग्री में भी तरल रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लद्दाख, कारगिल, काजा और कीलॉन्ग में सर्दियों में तापमान माइनस 30 डिग्री तक गिर जाता है, जिससे डीजल जमने लगता है। इससे मोटर साइकिल चालकों को परेशानी होती है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए आईओसी ने खास विंटर ग्रेड डीजल को लॉन्च किया है, जो माइनस 33 डिग्री सेल्सियस में भी तरल रहेगा। बता दें कि विंटर ग्रेड डीजल बीएस-4 ग्रेड डीजल की बीआईएस स्पेसिफिकेशन को भी पूरा करता है।
इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लद्दाख के लोगों को खास विंटर ग्रेड डीजल की बाधारहित सप्लाई हो सकेगी, जिससे लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पर्यटन में भी इजाफा होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो सकेगा। केंद्र सरकार लद्दाख में पॉवर, सौर ऊर्जा, शिक्षा और टूरिज्म के क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं को शुरू किया है। इसके लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश तय किया गया है।