नई दिल्ली/मुम्बई, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बावजूद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घेरलू शेयर बाजारों की मजबूत रुख से शुरुआत से रुपये की धारणा को बल मिला।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.26 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को भारतीय रुपया 71.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।