शेयर बाजार में नहीं हुआ कारोबार, गांधी जयंती पर बंद रहा बाजार 

0
514
नई दिल्ली, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इससे एकदिन पहले कारोबार के दौरान शेयर बाजार में  बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 362 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 114.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
दरअसल, सप्ताह के तीसरे दिन गिरावट के दौर से गुजर रहे शेयर बाजार में 2 अक्टूबर को कारोबार नहीं हुआ। गांधी जयंती की वजह से शेयर और कमोडिटी बाजार बंद है लेकिन गुरुवार को बाजार में कारोबार होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर यानी अगले मंगलवार को दशहरा की वजह से बाजार बंद रहेंगे।