आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए श्रीलंका जाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

0
733

दुबई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तीसरे दौर के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय महिला टीम 11से 16 सितम्बर तक श्रीलंका का दौरा करेगी। वहीं,दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

आईसीसी महिला विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में निचले चार पायदान पर चल रहे श्रीलंका, भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की नजरें शीर्ष चार पर चल रहे आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के करीब पहुंचने पर टिकी हैं।

आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम छह मैचों में चार अंक के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है। टीम ने दोनों जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 की जीत के दौरान दर्ज की। जबकि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलने के बाद कोई अंक नहीं जुटा सकी है।

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 11 सितम्बर को अपना पहला एकदिवसीय खेलेगी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 13 और तीसरा और आखिरी मैच 16 सितम्बर को खेला जाएगा।

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला एकदिनी 16 सितम्बर, दूसरा एकदिनी 19 सितम्बर और आखिरी एकदिनी 22 सितम्बर को खेलेगी।