महिला क्रिकेट: भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया

0
626

मुम्बई,  गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लिश टीम 41 ओवरों में मात्र 136 रनों पर सिमट गई।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल पांच रन के कुल स्कोर पर शिखा पांडेय ने एमी जोन्स(01) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शिखा ने साराह टेलर (10) को भी पगबाधा कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 38 के कुल स्कोर पर टैमी बिमोंट(18) को दीप्ती शर्मा ने पूनम यादव के हाथों कैच कराया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हालांकि चौथे विकेट के लिए कप्तान हीथर नाइट(नाबाद 39) ने नतालिया स्किवर(44) के साथ मिलकर 73 रन जोड़े। 111 के कुल स्कोर पर स्किवर रन आउट हो गईं और उसके बाद इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 136 रनों पर सिमत गई। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। एकता के अलावा शिखा पांडेय और दीप्ती शर्मा ने दो-दो व झूलन गोस्वामी ने 1 विकेट लिया। एकता को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। जेमिमा के अलावा स्मृति मंधाना ने 24, कप्तान मिताली राज ने 44, तान्या भाटिया ने 25, शिखा पांडेय ने 11 और झूलन गोस्वामी ने 30 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जार्जिया इल्विस, नतालिया स्किवर और सोफी एक्लेस्टोन ने दो-दो तथा अन्या श्रुसबोले ने 1 विकेट लिया। तीन भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुईं।