भारतीय महिला अंडर-19 फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 18-0 से हराया

0
697

नई दिल्ली, भारतीय महिला अंडर-19 फुटबॉल टीम ने एएफसी अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप क्वालीफायर के पहले दौर के मुकाबले में पाकिस्तान को 18-0 से करारी शिकस्त दी।

भारत की तरफ से रेनू ने पांच गोल किये। रेनू के अलावा भारत के लिए मनीषा ने तीन, देवनेता, दया देवी और रोजा देवी ने दो-दो व सौम्या गुगुलोथ, पप्की देवी और कप्तान जबामानी टूडू ने 1-1 गोल किया। मैच के 30वें मिनट में पाकिस्तानी गोलकीपर इमान फय्याज ने भारत को पुरस्कार के रूप में एक गोल दिया। मैच के 30वें मिनट में फय्याज ने आत्मघाती गोल किया।

मैच के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने कहा कि यह हमारे लिए एक अच्छा परिणाम था। इस तरह की जीत से हमारी लड़कियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उम्मीद है कि आगे के मैचों में भी हम अपने इस प्रदर्शन का कायम रख सकते हैं।
हार से निराश पाकिस्तान के मुख्य कोच मोहम्मद सिद्दीक शेख ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक सीखने की अवस्था है, क्योंकि उनके खिलाड़ी लंबे अंतराल के बाद पहली बार मैदान पर थे।

उन्होंने कहा कि फीफा ने हम पर साढ़े तीन सालों से प्रतिबंधित लगाया था। इसलिए हमने बिल्कुल फुटबॉल नहीं खेला। भारत ने पहले से ही अपनी टीम के खेल का प्रभावशाली विकास शुरू कर दिया है। हम बस उस मोर्चे पर अभी शुरूआत कर रहे हैं। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें इसे सीखने के अनुभव के रूप में पेश करना होगा।