भारत-चीन सीमा पर भी बजेगी मोबाइल की घंटी

0
491

भारत-चीन सीमा से सटे उत्तरकाशी के निलाग-जादूग गांव में जल्द ही मोबाइल की घंटी बजेगी।

केंद्र सरकार ने वाईब्रेट विलेज योजना के तहत उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र के गांवों तथा भारत -चीन सीमा पर भारत संचार निगम लिमिटेड से 71 टावर प्रथम चरण में स्वीकृत किए हैं। इससे सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा संगठन और सीमावर्ती गांवों को इसका लाभ मिलेगा।

बीएसएनएल के एचआरडी अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सीमान्त क्षेत्रों में प्रथम चरण में एक तरफ विश्व के टावर शामिल है इनमें भटवाड़ी ब्लॉक सहित मोरी पुरोला नौगांव शामिल हैं।

बता दें कि वाईब्रेट विलेज कार्यक्रम और सीमान्त क्षेत्रों में सेना एवं सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं की पड़ताल की गई थी। सीमाओं की सुरक्षा में सेना के योगदान को अद्वितीय व अविस्मरणीय है।