इन्डो नेपाल बार एसोसिएसन मीट, न्याय व्यवस्था पर चर्चा

0
875

हाईकोर्ट बार एशोसिएसन की ओर से इंडो नेपाल लॉयर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेपाल बार एशोसिएसन के अधिवक्ताओं का एक दल हाईकोर्ट बार सभागार पहुंचा। इस दौरान नेपाल प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल की विधिक न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी।

इंडो नेपाल लॉयर्स मीट में शिरकत करने पहुंचे नेपाल बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल का हार्इकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सय्यद नदीम मून और सचिव संदीप तिवारी ने भारतीय संविधान की प्रति देकर जोरदार स्वागत किया। बैठक में नेपाल बार के अध्यक्ष गोपीलाल देवाशीष, सचिव राजेन्द्र सीलवाल, शेष शंकर उप्रेती, विनोद मिश्रा, मुन्ना विक्रम खाती, बामदेव अधिकारी और रमेश काफले हिस्सा लेने पहुंचे। नेपाल से आये प्रतिनिधि मण्डल द्वारा चर्चा के दौरान नेपाल के विधिक न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी दी गर्इ।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में नेपाल में एक अंतरिम संविधान अस्तित्व में है और संविधान सभा द्वारा इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। बार को यह भी बताया गया कि नेपाल में भी भारत की तरह न्यायिक व्यवस्था है, लेकिन उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में बार का एक सदस्य होता है  जो भारत में नहीं है। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट बार के प्रतिनिधि मण्डल को नेपाल आने का आमंत्रण भी दिया।

वहीं इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, एमसी पंत, विनोद तिवारी, विवेक शुक्ला, पंकज कपिल, बीएस रावत, वीरेंद्र रावत, मुकुल, मनोज लखचोरा, मुकुल डांगी, नीरज उप्रेती समेत कर्इ अधिवक्ता मौजूद रहे।