भारत नेपाल की सेनाओ का संयुक्त युद्धाभ्यास पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में शुरू हो गया। इस बार युद्धाभ्यास को ‘सूर्यकिरण 12’ नाम दिया गया है।
दस दिन के इस अभ्यास के दौरान दोनों देशो के सैनिक पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद से निपटने की साझा रणनीति के तहत अभ्यास करेंगे। दोनों सेनाओ के बीच सूचनाओ के आदान प्रदान को भी इस दौरान साझा किया जाएगा। साथ ही आतंकवाद की घटनाओं के निपटने के लिए अनुभव साझा किए जाएंगे।
इसके अलावा आपदा की घटनाओ में पारस्परिक सहयोग से कार्य करने का अभ्यास किया जाएगा। बीते वर्ष युद्धाभ्यास नेपाल में हुआ था। उससे पूर्व भारत में हुआ था। इस वर्ष युद्धाभ्यास में दोनों देशो के 300 सैनिक भाग ले रहे है।
आज पिथौरागढ़ के सैन्य क्षेत्र में दोनों देशो के अधिकारियो की उपस्थिति में युद्धाभ्यास का उदघाटन किया गया। इस मौके पर भारत से ब्रिगेडियर रंजन मलिक और नेपाल से लेफ्टिनेंट कर्नल तिलक बहादुर थापा उपस्थित थे।