रानीखेत मे शुरु हुई कुमांऊ रेजीमेंट की भर्ती

0
985

कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर (केआरसी) की यूनिट हेड क्वार्टर,रानीखेत मे कोटा भर्ती रैली दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य व विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को खास तवज्जो दी गई है। दूसरे दिन विभिन्न प्रांतो से पहुंचे 2000 में से 1183 नौजवान दौड़ के उतरे। इनमें 236 युवाओं ने दौड़ पूरी कर पहली बाधा पार की।

एतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड में कोटा भर्ती रैली के दूसरे दिन खिलाड़ियों को खास तवज्जो दी गई। भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रेदश, राजस्थान, हरियाणा व उत्तर पूर्व के अन्य राज्यों से पहुंचे करीब दो हजार युवाओं में से 1183 को प्री-हाइट टेस्ट के बाद को दौड़ के लिए सही पाया गया। इनमें 236 युवाओं ने दौड़ पूरी की। इनमें से 116 खिलाड़ी तथा 120 सैन्य आश्रित थे।

इनके अभिलेखों की जांच कर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। 151 युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा सफल हुए, इस दौरान भर्ती अधिकारी जीएसओ-1 (प्रशिक्षण) ले. समर राघव, ले. कर्नल उमेश सती, ले. कर्नल एमके सिंह, कैप्टन दीपक जोशी, एसएम जगदीश प्रसाद आदि समेत कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे। भर्ती अधिकारी के अनुसार आज सभी राज्यों के युवाओं की सोल्जर ट्रेडमैन के लिए भर्ती होगी।