रोबोटिक आॅटोमेशन व सोलर आॅटोमेशन तकनीक होंगे फूड व फार्मा इंडस्ट्री में लाभकारी

0
882

(हरिद्वार) गुरुवार को मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इण्डिया की प्रबंधन टीम ने पतंजलि योगपीठ और पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क, पदार्था का दौरा किया। मित्सुबिशी इलैक्ट्रिक इंडिया ने अपने विश्व स्तरीय स्वचालित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जो खाद्य और फार्मा उद्योग के लिए पूर्ण उपयुक्त सिद्ध हो सकती हैं। पतंजलि व मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इण्डिया की प्रबंधन टीम के मध्य तकनीकी सेवाओं और सीएसआर गतिविधियों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई।
पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के प्रबंध निदेशक अचार्य बालकृष्ण ने आधुनिक तकनीक से लैस आॅटोमेशन व्हीकल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि उक्त वाहन तकनीक के मानकों पर उच्च गुणवत्तायुक्त तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने समाज को स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए सदैव प्रयासरत है। फूड तथा फार्मा इंडस्ट्री के लिए मित्सुबिशी के स्वचालित उत्पाद महत्वपूर्ण साबित होंगे। पतंजलि मित्सुबिशी इलैक्ट्रिक इण्डिया के साथ तकनीक के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर विचार कर रही है। उक्त टीम ने एडवांस रोबोटिक्स फाॅर आॅटोमेशन तथा सोलर आॅटोमेशन तकनीक का भी प्रदर्शन किया। कहा कि मित्सुबिशी की तकनीक को पतंजलि अपनी विविध गतिविधियों में प्रयोग कर फूड इंडस्ट्री तथा औषध निर्माण कार्य में गुणात्मक सुधार करेगी। मित्सुबिशी इशुजु की टीम का नेतृत्व में योशियुकी कुवाई तथा एस. श्रीराम शामिल रहे।