पौड़ी में बाइक फिसलने से विदेशी पर्यटक घायल, हेलीकॉप्टर से एम्स भेजा

0
586
एम्स
आस्ट्रेलिया से यहां आया एक विदेशी पर्यटक सोमवार को सड़क पर बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर प्रदेश सरकार ने उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा है।
जिला प्रशासन की पहल पर मुख्यमंत्री ने एयरलिफ्ट करने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के दो विदेशी पर्यटक यहां खिर्सू होम स्टे में रविवार को ठहरे थे। सोमवार दोपहर ये खिर्सू होम स्टे से पौड़ी की ओर आ रहे थे तो रास्ते में इनकी बाइक फिसल गई। इस हादसे में बाइक चला रहे आस्ट्रेलिया निवासी मार्को (60) पुत्र जोसेफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। घायल मार्को को उपचार के लिए खिर्सू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बचाव एवं सुरक्षा हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घटना की जानकारी दी और घायल को एयर लिफ्ट कराने के लिए हेलीकाप्टर भेजने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य अन्य कार्मिक एवं ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हेलीपैड स्थल तक पहुंचाया गया। इस बीच हेलीकाप्टर भी खीर्सू पहुंच गया और घायल पर्यटक को बेहतर उपचार के लिए उस हेलीकाप्टर से एम्स अस्पताल, ऋषिकेश  भेज दिया गया।