आपदा में बचाव के उपकरणों का हुआ प्रदर्शन

0
783

गोपेश्वर। आपदा के दौरान प्रभावितों तक शीघ्र राहत एवं बचाव कार्यो को पहुंचाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने सोमवार को रोप लांचर गन, हाड्रोलिक कटर एवं काम्बीटूल आदि आधुनिक उपकरणों का स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में परीक्षण किया गया।
आपदा प्रबंधन के दौरान बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने आधुनिक उपकरणो की खरीद की है। जिसका सोमवार को जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी के सम्मुख परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस, फायर, तहसील एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों व कार्मिकों को इन सभी आधुनिक उपकरणों के संचालन के संबंध में भली भांति जानकारी लेने के निर्देश दिये। कहा कि बाढग्रस्त क्षेत्र व पानी के तेज बहाव में जहां पानी में तैर कर जाना संभव न हो, ऐसी स्थिति में आधुनिक उपकरण रोप रॉकेट लॉन्चर लोगों को बचाने में उपयोगी साबित होगा। वही आधुनिक हाड्रोलिक कटर व काम्बीटूल जैसे उपकरणों के माध्यम से आपदा मे फंसे लोगों को शीघ्र निकालने में आसानी होगी।
बताया कि रोप रॉकेट लॉन्चर में एक रस्सी से बंधा टयूब होता है, जिसे गैस राकेट से लॉन्च कर पानी में या नदी के दूसरी ओर फंसे व्यक्ति तक आसानी से रस्सी पहुंचाकर रेस्क्यू किया जाता है। वही हॉड्रोलिक कटर एवं कॉम्बीटूल उपकरणों के माध्यम से लोहे जैसी मजबूत धातु को भी बहुत कम समय में आसानी से काटा जा सकता है। विशेषज्ञों ने परीक्षण के दौरान डेमो दिखाकर इन आधुनिक उपकरणों के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां दी। इस दौरान सीओ पुलिस हरबंश सिंह, तहसीलदार सोहन सिंह रांगण, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।