वनकर्मियों को मिलेगी सौगात, 30 लाख रु. का होगा बीमा

0
459
वन
वन विभाग अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। अक्सर वन विभाग के कर्मचारी वन तस्करों से होने वाली मुठभेड़ और जंगल में गश्ती के दौरान वन्यजीवों का शिकार हो जाते हैं, लिहाजा अब ऐसे वन कर्मियों के भविष्य और उनके परिवार के प्रति उनके दायित्व पूरे करने के लिए वन विभाग वन कर्मचारियों के 30 लाख रुपये का बीमा कराने जा रहा है।
मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते के अनुसार वन विभाग बैंकों से एमओयू करने जा रहा है। ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा और वन संपदा की सुरक्षा में जुटे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को किसी भी जोखिम की स्थिति में उनके परिवार और बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो। उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।