सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचे कोहली

0
764

एडिलेड,  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 39वां शतक लगाया। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 64 शतक हो गए हैं। संगाकारा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 63 शतक दर्ज है। सूची में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कालिस 62 शतकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में शीर्ष पर भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग हैं। पोटिंग के 71 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

उल्लेखनीय है कि कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक 104 और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बेहतरीन नाबाद 55 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिनी में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी की है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।