दून में 23 नवम्बर से अंतर्राष्ट्रीय लिट्रेचर व आर्ट फेस्टीवल

0
693

देहरादून। 23 नवम्बर से देहरादून में लिट्रेचर और आर्ट फेस्टीवल शुरू होगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन की व्यवस्था के लिए ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।
वैली आफ वर्ड्स (वाउ) के चीफ क्यूरेटर संजय चोपड़ी ने कहा कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में मार्क टली, गीलियन राइट, मैथ्यू रैकेट, पुष्पेश पन्त, बच्छी करकारिया और जयश्री त्रिपाठी जैसे कुल 150 अंतर्राष्ट्री ख्याति प्राप्त साहित्यकार शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि साहित्य महोत्सव में भारत के सबसे छोटे लेखक और पेंटर 4 वर्षीय आयान गगोई के साथ देश के सबसे बुजुर्ग सहित्यकार पंडित आनन्द मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी भी मौजूद रहेंगे। चोपड़ा ने बताया कि महोत्सव के दौरान ‘यस चीफ मिनिस्टर’, ‘बेस्ट डिबेट आउटसाइड पार्लियामेंट’ और ‘वाइस फ्राम तिहाड़’ जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की भागेदारी को उनके लिए कुछ नया सिखने का सुनहरा अवसर बताया। वाउ की मेम्बर लाॅजिस्टिक्स निधि मौलिक ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में 72 सत्र और 12 प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा। ग्राफिक एरा के शिक्षक और छात्र-छात्राएं इन सत्रों में सक्रिय भागेदारी करेंगे।
ग्राफिक एरा डीम्ड की छात्रा और एनसीसी की कैडेट हर्षिता पाठक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीजेएमसी के अभिषेक भट्ट, आकाश शर्मा, साक्षी ममगंई, लाॅ विभाग के विशाल गुप्ता, फैशन डिजाइन की मलिका अरोड़ा और बीटेक के अरविन्द पन्त ने कार्यक्रम के दौरान अपनी स्वलिखित रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप के डायरेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रो. सुभाष गुप्ता, फैशन डिजाइन की विभागाध्यक्षा डा. ज्योति छाबड़ा, इंग्लिश विभाग की विभागाध्यक्षा लक्ष्मी चैहान, कोकिला भंडारी, लेफ्टिनेंट निहारिका वाष्णेय, फैकल्टी मेम्बर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजिका मीडिया एवं माॅस कम्यूनिकेशन की विभागाध्यक्ष तहा सिद्धकी थी। संचालन हिमानी बिन्जोला ने किया।