इंटरनेशनल योगा आसन्न चैंपियनशिप का आगाज़

0
751

ऋषिकेश। अंर्तराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में पुरे विश्व में अपनी पहचान बना चूका ऋषिकेश एक बार फिर योग के प्रसार प्रचार के लिए तैयार हो गया है।योग आसनों के प्रदर्शन का मिनी महाकुंभ कहे जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग आसन्न चैंपियनशिप का आगाज हो चूका है।यहा बड़ी संख्या में देशी -विदेशी छात्र-छात्राओं ने अपना योग दिखाया।

उत्तराखंड के ऋषिकेश को योग की अंतराष्ट्रीय कैपिटल के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है, यही कारण है यहाँ विश्व के अलग-अलग देशो से योग सिखने के लिए योग साधक ऋषिकेश का रुख करते है। ऐसे में बेस्ट योग साधक के चुनाव के लिए दूसरे इंटरनेशनल योगा आसन्न चैंपियनशिप का शुभारम्भ सिंथना इंटरनेशनल योग एकेडमी और योगा केंद्र और ऋषिकुल योगशाला के तत्वाधान में जीएमवीएन के गंगा रिसोर्ट में किया जा रहा है।

योग की मुद्राओ को लेकर योग साधक अपनी योग कलाओ को दिखा रहे है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रतिनिधि और अंतराष्ट्रीय योग कमिटी के सचिव पंकज भट्ट का कहना है कि, “इस प्रतियोगिता में लगभग 350 से ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य 2018 में होने वाले अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए देश के बच्चों को तैयार करना है। ऋषिकेश में 100 से ज्यादा योग स्टडी केंद्र है जहाँ बड़ी संख्या में योग सिखने के लिए विदेशी छात्र आते है जो यहाँ से योग कला सीखकर अपने देशों में भारतीय योग को सिखाते है। पुरे विश्व में वर्तमान में क्वालिफाइड भारतीय योग टीचर की डिमांड बढ़ती जा रही है, ऐसे में योग चैम्पियनशिप का प्लेटफार्म इन योग साधकों के लिए पुरे विश्व में सूंदर भविष्य और रोजगार के द्वार खोल देता है।