योग नगरी ऋषिकेश में मनाया जायेगा योग दिवस

ऋषिकेश को अंतराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में जाना जाता है, इसलिए आने वाले अंतराष्ट्रीय  योग दिवस की तैयारियां ऋषिकेश में शुरु हो गई है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़े पैमाने पर योग किया जायेगा जिसमे विशेष  तौर पर वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया जायेगा।
 
चाइना में योग केंद्र चलाने वाले योगी संजय नौटियाल ने बताया की योग नगरी ऋषिकेश में ध्यान और योग की एक अलग वाइब्रेशन है और पूरी दुनिया का कोई भी योग साधक या योग गुरु अपने जीवन में कम से कम एक बार ऋषिकेश आकर योगअभ्यास करने का सपना देखता है।
यंहा का बच्चा बच्चा जन्मजात अपने आप में योग साधक होता है। योगिराज कर्णपाल ने प्रेस को जानकारी दी की ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, आईडीपीएल, चंदेश्वर मंदिर, शिव गंगा धाम और कुंआ वाला में योगाभ्यास कराया जायेगा और साथ ही निरोग रहने की भी टिप्स दी जाएँगी।