ऋषिकेश में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव

    0
    627

    ऋषिकेश, ऋषिकेश में 1 से 8 मार्च तक चलेने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मौके पर गढ़वाल मंडल विकास निगम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के साथ साथ योग से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियां भी ऋषिकेश में पहुंचे।

    WhatsApp Image 2018-03-01 at 13.38.51

    योग के इस महाकुंभ में पहुंचे दुनिया के कोने-कोने से योग साधक भी योग नगरी पहुँचे। 30वं अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आजाग, ऋषिकेश के गंगा तट पर हुअा। 1 से 7 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव में दिखेंगे कई रंग, 100 देशो से विदेशी साधक पहुंचे योग के रहस्य को जानने।

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व से आए योगा प्रेमिका का स्वागत करते हुए कहा कि, “पूरे विश्व में योग की पहचान ऋषिकेश से है और योग बड़ी तेजी के साथ विश्व में अपनी जड़ें जमा रहा है। इस फेस्टिवल के माध्यम से उत्तराखंड में टूरिज्म को एक नई दिशा मिलती है। मुख्यमंत्री ने एक वाक्या सुनाया कि, “एक बार मैं ऑस्ट्रेलिया गया मुझे लगा कि भारत को बहुत ज्यादा लोग जानते हैं, मेरे पास कुछ विदेशी आये उन्होंने कहा कहां से आए हो? मैंने कहा देहरादून से आया हूं। देहरादून कहां पड़ता है? जब मैंने कहा मैं ऋषिकेश से आया हूं तो  वह बड़े उत्साहित होकर बोले यह कैसा शहर है जहां योग और योगी रहते हैं।”

    ऋषिकेश अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में पुरे विश्व में अपनी पहचान बना चूका है। ऋषिकेश एक बार फिर योग के प्रसार-प्रचार के लिए तैयार हो गया है। योग का महाकुंभ कहे जाने वाले योग फेस्टिवल की तैयारी पूरी हो चूकि है, गंगा के तट पर विश्व के जाने माने योग गुरु अपनी-अपनी योगकलाओ का आदान-प्रदान करेंगे।