अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह एक मार्च से

0
683

ऋषिकेश। ऋषिकेश में आगामी एक मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मॉक विटल्स महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना ऑल वेदर रोड ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल मार्ग बनाने का कार्य गति पकड़ चुका है तथा केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है।
सतपाल महाराज ने कहा कि महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटिया को पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है। कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। उक्त स्थान पर ट्रकों की आवाजाही बढ़ सके इसके लिए स्थानीय लोगों के लिए सुविधा शुल्क भी कम कर दिया गया है। बद्रीनाथ की पैदल यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि चारों धामों के पैदल यात्रा मार्गों पर पुरानी चट्टियों को भी विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर शहीद उप जिलाधिकारी ऋषिकेश नरेंद्र नगर के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।