अन्तरराज्यीय पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़

0
703

हरिद्वार, बहादराबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दस आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी के पशु खरीदने के आरोप में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से आठ भैंस, एक कटरा तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रक बरामद किए हैं।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि रविवार 25 मार्च को सलीम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम हलवाहेड़ी ने भैंस चोरी की सूचना दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके खेरों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें चोरी की भैंसें बंधी थीं, वहीं ट्रक में 10 लोग सवार थे। पूछताछ में सभी लोगों ने पशुओं चोरी की घटना को कबूला।

पूछताछ में गिरोह के आरोपियों ने अपने नाम राकेश, बबलू, कमल, महेश, सतपाल, गुलाब, पंकज उर्फ टुंडा व चांद बताया है। वहीं आरोपी राकेश की तलाशी में एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि विगत वर्ष मंगलौर से पशु चोरी की दो घटनाओं को उन्होंने ही अंजाम दिया था। वो चोरी की भैंसों को सलीम पुत्र मो. उमर निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना सरधना, मेरठ यूपी की डेरी पर बेचते थे। इसके बाद पुलिस मेरठ के लिए रवाना हुई। जहां से सलीम को गिरफ्तार किया तथा दो भैंस और एक कटरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है।