तीसरी आंख से अब उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की सीमा पर पैनी निगाह रखने के लिए थर्ड आई का सहारा लिया जाएगा, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ ही शहर में बढते अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।
जसपुर मे पुलिस प्रशासन की कवायद रंग लाई तों तीसरी आखॅ ना सिर्फ शहर की निगेहबानी करेगी बल्कि सीमा मे प्रवेश करने वालों की हर एक गति विधियाॅ को केमरे मे केद करेगी।पुलिस ने शहर मे 44 तो सीमा पर 8 कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाकर क्षेत्रीय विधायक को भेजा है। जिससे अपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने वालों को जल्द पकडा जा सके। इसके लिये पुलिस ने क्षेत्रीय विधायक को नगर मे 21 स्थानों पर विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिये एक प्रसताव भेजा है।
शहर के स्थानों को चिंहित कर 44 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाना है तथा आठ केमरे बोर्डर क्षेत्रों वाले मार्गों पर लगाये जाने हैं।इसके अलावा पुलिस ने नगर के व्यापारियो से भी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर भी सीसी कैमरे लगाने की अपील की हैा अगर पुलिस के प्रयासों ने मूर्त रूप लिया तो पूरा शहर तीसरी आंखॅ की निगहबानी मे रहेगा।