अंतरराज्यीय शराब तस्कर सन्नी गांधी गिरफ्तार

0
946

देहारादून। विभिन्न राज्यों में लम्बे समय से शराब तस्करी में वांछित अभियुक्त सन्नी गांधी को एसओजी व पुलिस टीम ने यहां भुत्तोवाला चौक से गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, ऋषिकेश, देहरादून आदि थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त विगत कई वर्षों से वांछित चल रहा था तथा थाना चण्डी मंदिर पंचकूला, हरियाणा से वर्ष 2013 से शराब तस्करी एवं धोखाधड़ी के मामले में उद्घोषित अपराधी था। अभियुक्त के अपराध को गम्भीरता से लेते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के परिवेक्षण में देहरादून में वांछित एवं इनामी अपराधी सन्नी गांधी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं प्रभारी एसओजी के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लए ऋषिकेश रायवाला, रानीपोखरी, डोईवाला एवं देहरादून शहर में सभी थाना क्षेत्रों में सघन रूप से तलाशी की गयी। सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्त के सभी मोबाइल लिंकों का विश्लेषण किया गया। इस दौरान थाना पटेलनगर क्षेत्र में अभियुक्त की तलाशी कर रही पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सन्नी गांधी आफिसर कालोनी, चन्द्रमणी पटेलनगर, देहरादून में रहता है। मुखबिर की सूचना पर भुत्तोवाला चौक से पुलिस ने सन्नी गांधी पुत्र अशोक कुमार गांधी निवासी शान्ति नगर ऋषिकेश को सोमवार को शाम लगभग आठ बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा, टिहरी गढ़वाल, ऋषिकेश, देहरादून में लगभग 26 मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना चण्डी मंदिर पंचकूला (हरियाणा) का वर्ष 2013 से उद्घोषित अपराधी है।