चार सड़कों का रिकॉर्ड न मिलने पर सूचना आयुक्त ने बीडीओ को दिया जांच का निर्देश

0
596
निशंक
FILE

देहरादून। मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने हरिद्वार के लक्सर विकासखंड की सुल्तानपुर-आदमपुर ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण में आई गड़बड़ी पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) लक्सर को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सुल्तानपुर-आदमपुर गांव के निवासी जफर भारती ने ग्राम प्रधान से सड़क निर्माण के विभिन्न 15 कार्यों की जानकारी मांगी थी। तय समय के भीतर पर्याप्त सूचना न मिलने पर इसकी शिकायत जफर भारती ने सूचना आयोग से की। शिकायत पर सुनवाई करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने पाया कि चार सीसी सड़क निर्माण के कोई भी रिकॉर्ड पंचायत के पास उपलब्ध ही नहीं हैं। यही वजह रही कि एमबी (मेजरमेंट बुक), सड़कों की लंबाई चौड़ाई व इनके बिल-वाउचर आदि के कोई दस्तावेज आरटीआई में उपलब्ध नहीं कराए जा सके। जबकि दो निर्माण ऐसे पाए गए, जिनके भुगतान में बिना टिन नंबर वाले बिलों का प्रयोग किया गया था।
इसके अलावा, आयोग के समक्ष यह बात भी निकलकर आई कि इन निर्माण कार्यों को लेकर सहायक खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व अपर सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग ने कोई जांच भी की है। जिस पर 23 मई 2016 को संयुक्त हस्ताक्षर भी किए गए हैं। इसके बाद भी चार सड़कों के रिकॉर्ड उपलब्ध न होना, अपने आप में बड़ा सवाल है। यह संदेह व्यक्त किया गया कि इन कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। इस आधार पर ही मुख्य सूचना आयुक्त ने बीडीओ को जांच के निर्देश जारी कर दिए। हालांकि कार्यालय में धारित सूचनाएं शिकायतकर्ता को प्रदान कर दिए जाने पर शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया।