चेन्नई की टीम में रैना, धोनी व जडेजा बरकरार

0
854

नई दिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को टीम में बरकरार रखा है।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल,कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल, राजस्थान रॉयलस ने स्टीव स्मिथ और सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार को टीम में बरकरार रखा है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की निलामी 27-28 जनवरी को की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने ही खिलाड़ियों की नीलामी के नए नियमों की घोषणा की थी।