कैसे है इस पुलिस अधिकारी पर बाबा केदार की कृपा

0
1798
rudraprayag police

रविवार को केदारनाथ के कपाट ाम लोगों के लिये खोल दिये गये। इस मौके पर रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रिकॉर्ड चौथी बार श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलवाये। साल 2015 में एएसपी रुड़की के पद पर रहते हुए केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर मीणा केदारनाथ आये थे। इसके बाद यात्रा के बीच रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक नियुक्त होने के चलते उन्होने लगातार 2016 और 2017 और चौथी बार इस साल 2018 में श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलवाए।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा लगातार 4 साल श्री केदारनाथ जी के कपाट खुलवाए गए हो। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ सुखद एवं सुरक्षित बनाए जाने में लगातार प्रयास किए गये हैं, जिसके चलते इस साल के कपाट उद्घाटन के समय रिकॉर्ड 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। रविवार सुबह कपाट खुलने से पहले और उसके बाद लगातार 4 घंटे तक मीणा नंगे पांव अपने अन्य कर्मियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाते रहे।

ऐसा भी पहली बार ही संभव हो पाया कि श्री केदारनाथ में कपाट खुलने के समय चाहे वह वीआईपी हो या आम श्रद्धालु सभी 20,000 यात्रियों के द्वारा एक साथ एक दरवाजे से बाबा के दर्शन किए गए। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा पिछले सालों में यात्रा व्यवस्था बनाए रखने में कीर्तिमान स्थापित किये गये हैं, और उम्मीद है कि उसका ये प्रदर्शन इस साल भी जारी रहेगा।