उत्तराखंड के इस आईपीएस अधिकारी ने कहा “तुम आओगे ना”

0
1604

उत्तराखंड पुलिसे के एडीजी अशोक कुमार की किताब ‘खाकी में इंसान’ फिर चमोली एसपी तृप्ति भट्ट की किताब ‘ख्वाबों के खत’ के बाद इसी कड़ी में देहरादून ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना के गज़लों का संग्रह “तुम आओगे ना” किताब भी जल्द ही बाज़ार में आने वाली है।

पुलिस की सख्त ड्यूटी और व्यस्त शेड्यूल में रहने के बाद भी इन सभी अधिकारियों ने अपने जूनुन को पीछा नहीं छोड़ा और अपनी कविता और कहानियों से लोगों को प्रेरित करते रहे हैं। केवल खुराना की हमेशा से कला और क्रिएटिविटी में रुचि रही है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाली किताब में हम उनकी इसी झुकाव की झलकियां देखेंगे।

अपनी किताब के बारे में बात करते हुए खुराना ने बताया कि, “लिखना हमेशा से पसंद रहा है, चाहे वह कविताएं हो या फिर गज़ले क्यों ना हो। इस किताब में रुहानी गज़लों के साथ-साथ, कुछ कवितायें समाज में हो रहे मुद्दों पर भी है लकिन ज्यादातर रोमांटिक गज़लें है जोकि मैं कॉलेज टाईम से लिख रहा हूं और अब मुझे लगा कि यह सही समय है इस पब्लिश करने का और लोगों से शेयर करने का।”

हालांकि इस किताब में 150 गजलें हैं जोकि 190 पन्नों में है। केवल खुराना ने गुलज़ार,नसीररुद्दीन शाह और जावेद अख्तर से अपनी किताब का इंट्रोडक्शन लिखने की गुजारिश की है। केवल खुराना अपने जन्मदिन यानि 14 अप्रैल को इस किताब का विमोचन करना चाहते हैं, और आगे चाहेंगे कि इसका ऑडियो कंपाईलेशन भी जल्द ही बाज़ार में आए।