ईरानी जनरल ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने का लिया प्रण

0
571

तेहरान, अमेरिका द्वारा बगदाद में किए हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की जगह लेने वाले जनरल इस्माइल गनी ने प्रण लिया है कि वे अमेरिका से सुलेमानी की हत्या का बदला लेकर रहेंगे।

उन्होंने इराकी मिट्टी से अमेरिकी सैनिकों को हटाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन तीन घटनाक्रमों के बाद ईरान परमाणु बम को लेकर किए गए समझौते पर भी पुनर्विचार कर सकता है। अमेरिका के खिलाफ तेहरान के सैन्य हमले भी देखने को मिल सकते हैं, जिसके बाद इस्लामिक स्टेट समूह की इराक में वापसी की आशंका बढ़ सकती है, जिससे पश्चिम एशिया की स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। ईरानी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में गनी ने कहा है कि  निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गनी इस समय रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कुदस फोर्स के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। ये फोर्स अर्धसैनिक संगठन का एक अभियान दल है, जो केवल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खामैनी को जवाबदेह है।