गुस्साये छात्र ने कर्मचारियों पर छिड़का पेट्रोल

0
729

कुमाऊं विवि में बीए प्रथम व्यक्तिगत परीक्षा का फार्म नही मिलने पर युवक ने परीक्षा नियंत्रक, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया। साथ ही आत्मदाह की कोशिश कर डाली। जिससे विवि प्रशासनिक भवन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। विवि की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर सौंप दी है।

वाकिया दोपहर 1 बजकर 40 मिनट का है। हल्द्वानी तिकोनिया निवासी, सुदर्शन परमार, विवि पहुंचा और परीक्षा फार्म मांगने लगा। जब परीक्षा नियंत्रक ने तीन अप्रैल को खरीदने व 6 अप्रैल को जमा करने की अंतिम तिथि बीतने की बात की तो वह आग बबूला हो गया और पेट्रोल छिड़क दिया।

सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मी विवि पहुंचे और युवक को पकड़कर थाने ले आये। परमार के अनुसार वह कई दिन से फार्म के लिए विवि आ रहा था। वह इंटर पास की अंकतालिका भी लाया था, मगर नहीं दिया। उसने विवि पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

इधर, मामले की सूचना पर तमाम छात्र नेता कोतवाली व विवि कर्मी पहुंच गए। कर्मचारी संघ संरक्षक एनएस रजवार ने कहा कि जब तक गोपन विभाग में सुरक्षा नहीं होगी, कोई कर्मचारी काम नहीं करेगा।