गायब हुआ आइआरबी का जवान

0
645

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) प्रथम का एक जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। कंपनी कमांडर ने उसकी गुमशुदगी की सूचना रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी है।

रानीपुर में भेल स्थित बाल भवन में आइआरबी प्रथम के 70 जवान रह रहे हैं। इन्हीं में कॉन्स्टेबल कमल किशोर धामी शनिवार को बाल भवन में ही मौजूद था। लेकिन रविवार की सुबह वह अचानक गायब हो गया। कमल किशोर के साथ फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना कंपनी कमांडर ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी। वहीं इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कॉन्स्टेबल की गुमशुदगी दर्ज की जा रही है। पता चला है कि वह पहले भी गायब हुआ है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई की गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।