मुंबई में नजर आए इरफान

0
591

मुंबई। लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान के मुंबई एयरपोर्ट के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज में इरफान ने मुंह को आधा ढका हुआ है और वे एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं। इरफान के करीबी सूत्रों के अनुसार, वे एक हिल स्टेशन पर गए थे, जहां से मुंबई लौटे हैं। सूत्रों ने हिल स्टेशन का नाम बताने से मना कर दिया। इरफान की टीम ने फिर से इन बातों का खंडन किया है कि वे जल्दी ही फिल्म हिंदी मीडियम की सिक्वल की शूटिंग करने जा रहे हैं। टीम का कहना है कि इरफान पूरी तरह से आराम करने के लिए मुंबई लौटे हैं और उनका पूरा फोकस अपनी सेहत को लेकर है। टीम के मुताबिक, फिलहाल उनका किसी फिल्म में काम करने का कोई इरादा नहीं है। हिंदी मीडियम का निर्माण करने वाले निर्माता दिनेश विजन ने भी कहा है कि इरफान के साथ शूटिंग करने का कोई इरादा नहीं है। इरफान का पिछले साल लंदन के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। कैंसर होने की बात इरफान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी।