ईएसआईसी अस्पताल जनता को समर्पित

0
630

रुद्रपुर, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार और प्रदेश के श्रम सेवायोजन मंत्री डा. हरक सिंह रावत, सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने संयुक्त रूप से 100 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल, रुद्रपुर के ओपीडी ब्लाक का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अस्पताल का निर्माण 5 एकड भूमि मे 97.72 करोड रुपये की लागत से किया गया है।

प्रारम्भ में इस अस्पताल में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है बाद में बीमित व्यक्तियों व उनके परिवार के सदस्यों चिकित्सालय की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रारम्भ में इस चिकित्सालय को 30 बिस्तर का बनाया जाएगा आवश्यकतानुसार इसकी क्षमता बढाई जाएगी। उन्होंने कहा भारत सरकार मजदूरों के स्वास्थ की चिन्ता करती है, इसीलिए उत्तराखंड में पहले ईएसआईसी चिकित्सालय की स्थापना की गई। उन्होंने कहा अन्य जगहों पर भी श्रमिकों की संख्या व मानको के अनुसार जहां ईएसआईसी अस्पताल की आवश्यकता होगी वहां चिकित्सालय बनाये जायेंगे। उन्होने कहा असंगठित मजदूर जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर हो गई है, उन्हे पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा 15 फरवरी से इसका पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा बाहर से आने वाले व्यक्तियों का इस चिकित्सालय में सरकारी चिकित्सालय में जो शुल्क दिया जाता है, उसी आधार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कहा इस चिकित्सालय से 01 लाख 50 हजार श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मजदूरों के पैसे से जो अंश कर्मचारी राज्य बीमा निगम को उपलब्ध होता है उसी धनराशि से यह चिकित्सालय चलाए जाते है।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के शहीदों को नमन करते हुए कहा गंगवार व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के प्रयासों से आज इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा इस चिकित्सालय की स्थापना से श्रमिक व उनके परिवार लगभग 09 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना व प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी लोगो को निःशुल्क स्वास्थ योजना से जोडा जा रहा है। उन्होेने कहा उत्तराखण्ड का श्रमिक आज सुरक्षित है, उन्हे हर प्रकार की सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा श्रमिकों के हितो हेतु अन्य जनपदो मे भी ईएसआईसी की स्थापना कराई जायेगी।

इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ के क्षेत्र मे अनेक कार्य किये जा रहे है ताकि हर परिवार को स्वास्थ सेवाएं मिल सकें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा सभी के प्रयासो से इस चिकित्सालय की स्थापना हुई है अब श्रमिको का अपना चिकित्सालय हो गया है। इस क्षेत्र के लिए यह एक महान कार्य हुआ है।