लॉक डाउन 2.0 के पहले दिन आईटीबीपी की निगरानी में चौराहे

0
499
उत्तराखंड
देहरादून सहित राज्यभर में लॉक डाउन 2.0 के मद्देनजर पुलिस और अन्य एजेंसियों चाक-चौबंद हो गई हैं। शहर के प्रमुख चौराहों की कमान सुबह आईटीबीपी के जवानों और एनसीसी के कैडेट्स ने संभाल ली।
देहरादून में लॉक डाउन 2.0 के आदेशों को पूरी तरह से पालन कराने के लिए पुलिस ड्यूटी के समय में बदलाव किया है। शहर के सभी बैरियर पॉइंट पर चार शिफ्टों में डियूटी लगाई गई है। घंटा घर, सहित अन्य चौराहों पर आईटीबीपी की एक कंपनी और एनसीसी के 120 कैडेट्स की ड्यूटी लगाई गई हैं।
एसपी (सिटी) श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस जम्मेदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रही है। हर जरूरतमंद की हर तरह से मदद की जा रही है। शहर के सभी हॉट स्पॉट को स्पेशल बैरिकेड कर लॉक किया गया है। ऐसे  स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।