मसूरी आईटीबीपी से पास आउट हुए 34 सहायक सेनानी

0
959
शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में शानदार पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।परेड की सलामी आईटीबीपी के रिटायर्ड डीजी आर के भाटिया और अकादमी के निदेशक एस एस मिश्रा ने ली, 52 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 34 सहायक सेनानी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं।
आईटीबीपी अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर आईटबीपी के नये सैन्य अधिकारियों ने देश रक्षा की शपथ ली,साथ ही शानदार परेड का भी आयोजन किया गया।आईटीबीपी के पाइप बैंड की टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस मौके पर उत्कृष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरुस्कृत किया गया इस मौके पर कराटे टीम ने कई हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किये।नये सैन्य अधिकारियों ने कहा कि एक सपना था जो आज पुरा हुआ है।
अकादमी के निदेशक एस एस मिश्रा ने कहा कि आज नये अधिकारियों के लिए बङा दिन आज सभी लोग आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए है।सभी अधिकारियों को आधुनिक तौर तरीके का प्रशिक्षण दिया गया है।
देश के करीब 10 राज्यों के 34 नये सैन्य अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गये है।सभी नये सैन्य् अधिकारियों ने देश रक्षा का संकल्प लेते हुए शपथ ली है कि मां भारती पर कभी आँच नही आने देगें।