औली-जोशीमठ मोटर मार्ग बर्फ से ढका, आईटीबीपी ने शुरू किया अभियान

    0
    901
    चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद से बंद पड़े जोशीमठ-औली सड़क पर गुरुवार को आईटीबीपी के जवानों ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
    आईटीबीपी की ओर से यहां जेसीबी मशीनों और बेल्चों की मदद से बर्फ हटाने का कार्य किया गया। इसके बाद यहां सड़क पर करीब दो किमी पर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई है। जबकि लोनिवि, बीआरओ व अन्य विभागों की ओर से भी क्षेत्र में सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
    चमोली जिले में बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद जोशीमठ ब्लॉक में 60 गांव जहां बर्फ की आगोश में हैं। क्षेत्र में जोशीमठ-औली, जोशीमठ-बदरीनाथ और जोशीमठ-मलारी, जोशीमठ-सलूड-डुंग्रा, तपोवन-करछौं और ढाक-करछौं-रेगड़ी सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। ऐसे में सम्पूर्ण ब्लॉक के ग्रामीण अपने गांवों में कैद हो गये हैं। इसे देखते हुए जहां जिला प्रशासन की ओर से बीआरओ, पीएमजीएसवाई और लोनिवि से सडकों को सुचारु करने के कार्य शुरू कर दिया है। इन स्थितियों की विकटता को देखते हुए अब आईटीबीपी की प्रथम वाहनी सुनील के जवानों ने भी जोशीमठ नगर में मोर्चा संभाल लिया है। यहां आईटीबीपी की ओर जेसीबी मशीनों को तैनात कर दिया गया है। जवानों ने यहां बेल्चों की मदद से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है।