आईटीबीपी की इंटर फ्रंटियर स्कीइंग प्रतियोगिता का आगाज

0
637

गोपेश्वर,  हिमक्रीड़ा स्थली औली में शुक्रवार को आइटीबीपी की तीन दिवसीय छठीं इंटर फ्रंटियर स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार ने किया।

उदघाटन समारोह में हिमवीर स्कीयरों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अथिति को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रयोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान औली के प्रधानाचार्य डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने सभी स्कीयरों को शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के 06 फ्रंटियर के हिमवीर स्कीयर प्रतिभाग कर रहे हैं।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में नॉर्डिक क्रॉस कंट्री और अल्पाइन स्कीइंग के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली इन सभी हिमवीर स्कीयरों को प्रशिक्षित करते हुए आईटीबीपी और देश के लिए सर्वश्रेष्ठ हिमवीर स्कीयर तैयार करेगा। ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।