निर्देशक रिभुदास गुप्ता की फिल्म में जैक्लीन

0
1159

अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म टेन बनाने वाले निर्देशक रिभुदास गुप्ता ने अगली फिल्म की योजना पर काम करना शुरु कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी अगली फिल्म हालीवुड की फिल्म ‘द गर्ल आन द ट्रेन’ का हिंदी रीमेक होगा और इसमें मुख्य भूमिका के लिए जैक्लीन फर्नांडिज का नाम फाइनल होने के संकेत मिले हैं।

अभी तक इस फिल्म में जैक्लीन के हीरो का नाम तय नहीं है। इस रोल के लिए माधवन से लेकर इमरान हाश्मी तक के नामों की चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक फिल्म के हीरो का नाम तय हो जाएगा। जैक्लीन की हाल ही में आई फिल्म ‘जुड़वां 2’ बाक्स आफिस पर सुपर हिट साबित हुई है।

इन दिनों वे करण जौहर के बैनर में बन रही फिल्म ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं। दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा जैक्लीन को सलमान के साथ किक के बाद अब रेस 3 में मुख्य हीरोइन के तौर पर कास्ट किया गया है। रेस 3 में सलमान खान और जैक्लीन के साथ बाबी देओल भी काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं।