रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में हीरोइन होंगी जैक्लिन

0
1558

मुंबई, काफी समय तक गर्दिश में रहने के बाद जैक्लिन फर्नांडिज के सितारे एक बार फिर जोर मार रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अनीस बज्मी के निर्देशन में शुरु होने जा रही फिल्म आंखे 2 में जैक्लिन को अमिताभ बच्चन के साथ कास्ट किया गया है और अब खबर आ रही है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में उनकी हीरोइन जैक्लिन होंगी।

सूर्यवंशी की हीरोइन के इस रोल में अब तक करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर तक के नाम सुनने को मिल रहे थे। रोहित शेट्टी के साथ जैक्लिन पहली बार काम करेंगी, जबकि अक्षय कुमार के साथ वे करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म ब्रदर्स में हीरोइन बन चुकी हैं। सूर्यवंशी में अक्षय कुमार आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख पुलिस अधिकारी के रोल में हैं, जो आतंकवादियों का नाश करने की मुहिम चलाता है। रोहित शेट्टी ने अपनी पिछली फिल्म सिंबा के क्लाइमेक्स में अक्षय कुमार के किरदार की झलक परदे पर दिखाई थी। अब कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी में सिंहम, यानी अजय देवगन और सिंबा, यानी रणवीर सिंह मेहमान भूमिकाओं में होंगे।

इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की गई है। करण जौहर की कंपनी सिंबा के बाद फिर से रोहित शेट्टी के साथ पार्टनरशिप में फिल्म बना रही है।