‘अर्थ’ के रीमेक में जैकलीन-स्वरा के साथ काम करेंगे इमरान हाशमी

0
556
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों रीमेक फिल्में बनाने का ट्रेंड चल रहा है। आए दिन किसी न किसी फिल्म का रीमेक बनाने का एलान होता ही रहता है, चाहे वो साउथ की फिल्में हो या बॉलीवुड की पुरानी फिल्में। फिल्मकार महेश भट्ट जल्द ही 1982 में आई फिल्म ‘अर्थ’ का रीमेक बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड में ‘सीरियल किसर’ कहे जाने वाले इमरान हाशमी फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक में लीड रोल में नजर आएंगे। कुलभूषण खरबंदा के रोल के लिए इमरान से संपर्क किया गया है।
फिल्म में जैकलीन स्मिता पाटिल का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी, वहीं स्वरा शबाना आजमी के किरदार में नजर आ सकती हैं। फिल्म ‘अर्थ’ 1947 के समय भारत पकिस्तान बॉर्डर पर हुई एक घटना को बताती है। फिल्म की कहानी में एक औरत दो आदमियों के प्यार में फंस जाती है। जिससे बहुत से धार्मिक और राजनीतिक मुद्दे खड़े हो जाते हैं।
‘अर्थ’ महेश भट्ट की पहली बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल, रोहिणी हट्टंगड़ी और राज किरण अहम किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में शबाना के बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। फिल्म ‘अर्थ’ का तमिल रीमेक 1993 में बना था जिसमें लीड रोल में रेवती थीं।
इमरान हाशमी हॉरर फिल्म ‘इजरा’ में भी नजर आने वाले हैं। इमरान ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। आनंद पंडित की फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ के साथ इमरान को भी देखने के मिलेगा। फिल्म में इमरान बिजनेस मैन की भूमिका में दिखेंगे। हाल में एक्टर इमरान हाशमी फिल्म ‘चीट इंडिया’ में नजर आए थे, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।