जागेश्वर धाम की वेबसाइट जल्द होगी लांच, मंदिर के महत्व की रहेगी पूर्ण जानकारी

0
1898
अल्मोड़ा, 12वें ज्योर्तिलिंग के नाम से प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की वेबसाइट जल्द लांच की जाएगी। इस वेबसाइट में जागेश्वर धाम, उसका आध्यात्मिक महत्व और धार्मिक पर्यटन की पूर्ण जानकारी रहेगी।
कलक्ट्रेट में जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसकी जानकारी समिति के सदस्यों को दी। उन्होंने धाम के विकास की अन्य कई योजनाओं पर भी चर्चा की। बैठक में मंदिर में विभिन्न पूजा कर्मों की दरें बढ़ाने व पुजारियों के पारिश्रमिक पर भी चर्चा हुई। डीएम ने जागेश्वर में हरित शवदाह प्रणाली के सम्बन्ध में मोक्षदा संस्था से आगणन तैयार कर समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा दिये गए आगणन की लागत ज्यादा आ रही है, इसलिए आगणन दोबारा बनाया जाये। इसके साथ ही उन्होंने जागेश्वर में प्रस्तावित सीवर लाइन के लिये पेयजल निगम के अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर इसका भी आगणन तैयार करने को कहा। डीएम ने जागेश्वर धाम में अव्यवस्थित विद्युत लाईनों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मन्दिर के समीप स्थित अन्य मन्दिरों को भी प्रबन्धन समिति के संरक्षण में लाने हेतु समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को जटागंगा उद्गम स्थल को विकसित करने, आरतोला चौराहे का विकास, रैन बसेरों व ब्रहमकुण्ड की मरम्मत व सौन्दर्यीकरण आदि कार्यों का आगणन बनाकर प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रबन्धन समिति के कार्यालय हेतु आवश्यक भूमि चयन, विभिन्न पूजाओं की धनराशि बढ़ाने, पुजारियों के अंशदान बढ़ाने व प्रबन्धन समिति की आय बढ़ाने, झाॅकरसैम में प्रस्तावित गौशाला निर्माण आदि बिन्दुओं पर सदस्यों से विचार-विमर्श किया गया।